Sat. Dec 21st, 2024

हुंडई ने लांच की वेन्यू का नया टर्बो वेरिएंट

By Patrakarsamachar Mar 9, 2024 #new car

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लोकप्रिय कार वेन्यू का एक और नया अवतार पेश किया है। इसमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं

एस (ओ) टर्बो ट्रिम के अपडेट

साथ ही वेन्यू एस (ओ) टर्बो ट्रिम को भी अपडेट किया है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और चालकों और सवारियों के लिए मैप लैंप जोड़े गए हैं। यह ट्रिम कप्पा 1.0आई टी जीडीआई इंजन और 6 स्पीड मैनुअल (6 एमटी) और 7 डीसीटी ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।

वेन्यू का अपडेटेड एस (ओ) टर्बो ट्रिम 10,75,200 रुपये (6एमटी संस्करण के लिए) और 11,85,900 (7 डीसीटी संस्करण के लिए) की कीमत पर उपलब्ध है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार वेन्यू का एक नया वेरिएंट पेश किया है। इसे ‘एग्जीक्यूटिव टर्बो’ नाम दिया गया है। नया वेरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेचा जाएगा। इसके अलावा हुंडई ने वेन्यू एस (ओ) टर्बो ट्रिम में और ज्यादा फीचर्स भी जोड़े हैं।

फीचर्स क्या हैं?

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में बाहर से, इंटीरियर में, सुरक्षा के लिहाज से, तकनीक के लिहाज से, पावरट्रेन में, सुविधा और आराम के लिहाज से कई उल्लेखनीय फीचर्स जोड़े गए हैं।

एक्स्टीरियर यानी बाहर से जो जोड़ा गया है, उसमें सबसे खास है आर 16 डुअल टोन के अंदाज में पहिए, डार्क क्रोम में सामने की ओर की रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटेना।

नए वेरिएंट में मिलने वाले तकनीकी नए फीचर्स की बात करें तो 20.32 सेंटीमीटर यानी 8.0 इंच डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। साथ में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ एपल कार प्ले वॉइस रिकग्निशन के साथ मिलता है। कलर टीएफटी एमआईडी के साथ एक डिजिटल क्लस्टर मिलेगा।

इसके अलावा इसमें 2 सीट रिक्लाइनिंग रियर सीट, स्टोरेज के साथ ड्राइवर का आर्मरेस्ट, 6040 में बंटी रियर सीट, सभी सवारियों के लिए समायोजित होने वाले हेडरेस्ट दिए हैं।

सुविधा के लिए रियर एअरकंडीशनर वेंट, रियर वाइपर और वॉशर मिलेंगे। स्टीयरिंग पर क्रूज कंट्रोल के साथ अन्य कंट्रोल दिए गए हैं।

वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एअर बैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स दी गई हैं, साथ ही सीट बेल्ट लगाने की याद दिलाता फीचर यानी रिमाइंडर भी है। इस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डे एंड नाइट इन साइट रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक हैडलैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा।

कैसा है पावरट्रेन

एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0आई-जीडीआई टर्बो इंजन मिलता है, जो 120 पीएस का पावर और 172 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। मानक के रूप में इस इंजन को -आइडल स्टॉप एंड गो फीचर मिलता है। इससे वेरिएंट की ईंधन को लेकर कुशलता में बढ़ोतरी होती है। वेन्यू का एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट 9,99,990 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *