हाल ही में सैमसंग और लावा ने अपने नए फोन बाजार में उतारे हैं। वाजिब कीमत पर कई फीचर्स और अच्छी क्षमता के कैमरे वाले ये फोन युवाओं को पसंद आएंगे।
लावा का ब्लेज कर्व्ड 5जी
लावा ने भारत में अपना ब्लेज सीरीज का सबसे उम्दा फोन पेश कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट 8 जीबी+128 जीबी और 8 जीबी+ 256 जीबी में बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री 11 मार्च से अमेजन और लावा स्टोर पर शुरू होगी। फोन दो रंगों -व्रीडियन और आइरन ग्लास -में उपलब्ध है।
क्या है खास कंपनी 6.67 कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश लेकर आई है। फोन में कंपनी 8 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम दे रही है। यानी कुल रैम 16 जीबी तक की मिल रही है। 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडयाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर है।
कैमरा इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल रहे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के ईआईएस सोनी सेंसर के साथ एक 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 5000 एमएएच की है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर वाला यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के भी कई फीचर्स हैं।
कीमत 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
गैलेक्सी एफ15 5जी
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के नए फोन सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी को भारत में हाल ही में पेश किया है। यह हालिया फोन 4 जीबी +128 जीबी और 6 जीबी+ 128 जीबी के दो विकल्पों में आता है।
क्या है खास फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट का प्रोसेसर है।
कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे, जिनमें 50 एमपी के मुख्य लेंस के साथ एक 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 एमपी का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है, और वनयूआई 6.0 पर काम करता है। इस फोन को कंपनी 4 जेनरेशन तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरटी अपडेट देगी।
कीमत 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये।
फीचर डेस्क
कीमत
15,999
रुपये (4 जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए)