Mon. Dec 23rd, 2024

Google Gmail को चुनौती देने आ राह Elon Musk का Xmail

By Patrakarsamachar Feb 27, 2024

जीमेल एक पॉपुलर ईमेल सर्विस है, जिसके बराबरी में एलन मस्क की ओर से एक्समेल सर्विस लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। हालांकि यह प्लान गूगल के मुकाबले में कितना सफल होगा। फिलहाल यह आने वाले वक्त में मालूम चलेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

क्या है Xmail?
रिपोर्ट की मानें, तो Xmail एक ईमेल सर्विस है, जो एक्स ऐप के साथ इंटीग्रेट रहेगी। Xmail ऐप कब लॉन्च होगा? फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

Xmail का ऐलान
वैसे तो Xmail सर्विस का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जब एक्स प्लेटफॉर्म के सेफ्टी इंजीनियर नाथन मैकग्राडी ने Xmail के लॉन्च के बारे में जानकारी मांगी, तो एलन मस्क ने जवाब दिया – its coming. मतलब साफ है कि एलन मस्क जीमेल के खिलाफ यूजर्स को एक ऑप्शन देने की तैयारी में हैं।

हीं बताएं फीचर्स और लॉन्च डेट

भले ही एलन मस्क ने मेल सर्विस ऐलान करने का ऐलान कर कर दिया हो लेकिन उनके लिए यह कोई बहुत ज्यादा आसान नहीं होने वाला है। इसकी वजह यह है कि Gmail एक पॉपुलर ईमेल सर्विस है, जिसके साल 2024 तक करीब 1.8 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं, जिन्हें लुभाकर अपने पाले में लाना एलन मस्क के लिए आसान नहीं होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *