Mon. Dec 23rd, 2024

घड़ी की तरह हाथ पर पहन सकेंगे फोन

By Patrakarsamachar Feb 27, 2024

मोटोरोला अपने यूजर्स के लिए नए डिवाइस को लाता रहता है। इस बार कंपनी अपने कस्टमर्स के लि कुछ नया लेकर आ रही है। नई जानकारी सामने आई है कि मोटोरोला नया मुड़ने वाला फोन लेकर आया है जिसे कलाई के चारों ओर छुमाया जा सकता है या यूं कहें कि घड़ी की तरह पहना जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

AI फीचर्स से लैस होगा फोन

Adaptive Display Concept में 6.9 इंच की डिस्प्ले है जिसे C-आकार में मोड़ा जा सकता है और इसे एक स्मार्टवॉच की तरह कलाई पर पहना जा सकता है. मोटोरोला इसके कलाई पर पहने जाने वाले मोड को अपने नए AI फीचर्स में से एक के साथ जोड़ने का सुझाव देगा. जिसकी मदद से आप ड्रेस से मे मैच खाने वाले फोन वॉलपेपर लगा सकेंगे.

2016 में पहली बार आया था कॉन्सेप्ट

बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले 2016 में पेश किया था, जिसे रिस्ट फोन कहा जाता है। भले ही कंपनी ने उसके बाद डिवाइस पर कोई जानकारी नहीं दी थी। मगर अब लगभग सात साल बाद वह इस डिवाइस के बारे में दोबारा बात कर रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *